Saturday, June 18, 2011

जीवन

उलझनें-हैरानियाँ, जीवन नहीं है
ये सोचना नादानियाँ, जीवन नहीं है
क्या मिला क्या खो गया,
किस बात का अफ़सोस तुमको ?
जो मिला वो है तुम्हारा,
जो हो गया संतोष तुमको ;
भाग्य की बेईमानियाँ जीवन नहीं है
ये सोचना नादानियां जीवन नहीं है
क्या गलत है क्या सही है ?
समय का है चक्र देखों ;
तुमने जिस पल को जिया है,
करो उस पर फक्र देखो ;
वक़्त की शैतानियाँ जीवन नहीं है
ये सोचना नादानियाँ जीवन नहीं है
तुम अकेले थे कहाँ ?
इस जन्म से अवसान तक ;
सैकड़ों की भीड़ लेकर,
जाओगे शमशान तक ;
वाद की वीरानियाँ जीवन नहीं है
ये सोचना नादानियाँ जीवन नहीं है
हर किसी का मोल करना,
ज़िन्दगी या हाट है ?
क्या खरीदोगे, सभी कुछ
यहाँ बंदरबांट है;
लाभ है या हानियाँ जीवन नहीं है
ये सोचना नादानियाँ जीवन नहीं है

No comments:

Post a Comment